November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दुखद: इंडो-चाइना बाॅर्डर पूर्वी लद्दाख में स्पेशल मिशन के दौरान शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, परिवार में मचा कोहराम, देहरादून में रहता है परिवार

Spread the love

देहरादून: भारत-चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख के नॉर्दर्न सब सेक्टर में आज उत्तराखंड का लाल शहीद हो गया। आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात टीकम सिंह नेगी की शहादत का समाचार मिलने से ग्राम राजावाला में मातम का माहौल है। प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीणों का शहीद के निवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को आएगा।

राजावाला निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार राजेंद्र सिंह नेगी के 34 वर्षीय पुत्र टीकम सिंह नेगी के इंडो चाइना बाॅर्डर पर शहीद होने की खबर मिली है। खबर मिलते ही विकासनगर के उप जिलाधिकारी विनोद कुमार शहीद के घर पहुंच गए। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों से ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के उनके घर पहुंचने का सिलसिला जारी है। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

बताया जा रहा है कि शहीद टीकम सिंह नेगी 2011 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। उनका विवाह 2018 में टिहरी के चंबा स्थित ग्राम बादशाहीठौर में हुआ था। उनका तीन साल का बेटा है। बताया जा रहा है कि टीकम की यूनिट दस दिनों के लिए किसी स्पेशल मिशन पर इंडो चाइना बाॅर्डर पर तैनात थी, जिसके दौरान उनकी शहादत की खबर मिली है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि अभी शहादत के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। शहीद टीकम सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को दिन में 12 बजे आएगा।

About Author