पाबौ: पहाड़ों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। विकास खंड पाबौ के ग्राम पंचायत सपलोड़ी में काफल लेने गई एक महिला को गुलदार ने मार डाला। घटना रविवार देर शाम साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस, राजस्व पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
विकास खंड पाबौ के ग्राम पंचायत सपलोड़ी की सुषमा देवी 45 वर्ष पत्नी हरि सिंह रावत अपनी सहेली गुड्डी देवी के साथ रविवार की शाम को काफल लेने गांव के जंगल हरियालीसैंण गई थी। लौटते समय शाम करीब साढ़े छह बजे घात लगाए गुलदार ने सुषमा पर हमला कर दिया। सहेली गुड्डी ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीण जंगल की ओर भागे, जहां उन्हें सुषमा मृत अवस्था में मिली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी पाबौ, राजस्व पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पंवार ने बताया कि गुलदार के हमले में सपलोड़ी की सुषमा देवी की मौत हो गई है।
More Stories
बिजनौर के गैंग ने की थी जनसेवा केंद्र में लूट, तीन गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से एक घायल
Breaking: जन सेवा केंद्र में लूट के बदमाश को मुठभेड़ में लगी दो गोली
इंस्पेक्टर विनोद गुसांई को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक