कोटद्वार: कोटद्वार के गोविंद नगर से लापता चल रहे तीन किशोरों के सोमवार को शव खोह नदी से बरामद हुए। दो दिन पहले तीनों किशोर सिद्धबली मंदिर के लिए निकले थे। लापता किशोरों की कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। तीनों किशोरों के शव बरामद होने की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है।
सोमवार सुबह पांचवें मिल के पास खोह नदी में तीन शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोटद्वार दूगड्डा मार्ग पर कोटद्वार से करीब छह किमी आगे खोह नदी के तट पर तीनों युवकों के शव बरामद किए। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने तीनों शवों को खोह नदी से निकाला।
मोहल्ला गोविंद नगर निवासी 14 वर्षीय आर्यन, नमो व दीपक बीते 9 सितंबर की सुबह स्कूटी से सिद्धबली दर्शन के नाम पर घर से निकले। देर शाम तक घर वापस न लौटने पर उनके परिजनों ने पुलिस के पास तीनों की गुमशुदगी दर्ज करवाई। सोमवार सुबह पुलिस ने कोटद्वार दूगड्डा मार्ग पर कोटद्वार से करीब छह किलोमीटर आगे खो नदी के तट पर तीनों युवकों के शव बरामद किए। साथ ही पुलिया के नीचे स्कूटी बरामद की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

More Stories
ब्लिंकिट से सामान मंगवा रहें तो सावधान, चोरी में डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
नाभा जेल ब्रेक कांड में हथियार सप्लायर मो. आसिम असलहों के साथ गिरफ्तार
दो दिन पहले खरीदी नई कार से घूमने जा रहे थे मसूरी, नशे की हालत में रेंलिंग पर चढ़ा दी