देहरादून: यमकेश्वर में पड़ते भोगपुर के एक रिसॉर्ट में काम करने वाली पौड़ी की युवती की रिसॉर्ट मालिक सहित तीन ने हत्या कर दी। इसके बाद शव चीला नदी में फेंक दिया। घटना का मुख्य आरोपी हरिद्वार के एक भाजपा नेता का बेटा है। इस मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ, पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली 19 वर्षीय अंकिता रिसोर्ट में रिसेप्शनिष्ट का काम करती थी। 18 सितंबर को वह लापता हो गई, जिसकी गुमशुदगी राजस्व पुलिस में दर्ज हुई। जब उसका कहीं पता नही लगा तो मामला रेगुलर पुलिस को सौंपा गया।
पुलिस ने इस मामले में रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी शेखर सुयाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई है।
More Stories
देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, आरोपी सलमान गिरफ्तार
सेलाकुई में फार्मा कंपनी में आग, 12 श्रमिक झुलसे, LPG लाइन में लीकेज से हुआ हादसा
बॉबी पंवार ने सचिव को दी जान से मारने की धमकी, स्टाफ से धक्कामुक्की