December 26, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

आमजन ना हो परेशान, खुद सड़क पर उतरे कप्तान, संभाली सभी व्यवस्थाओं की कमान

Spread the love

देहरादून: क्रिसमस, विंटर कार्निवाल व नववर्ष पर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक उत्तराखंड के पर्यटन का अच्छा अनुभव लेकर जाएं और शहरवासियों को परेशान नहीं हो इसलिए दून पुलिस ने व्यवस्था बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार रात को पूरी प्लांनिग के साथ पुलिस फोर्स ड्यूटी पॉइंट पर पहुंची और दोपहर बाद खुद कप्तान जायजा लेने के लिए शहर में उतर गए।

क्रिसमस, विंटर कार्निवल एवं न्यू ईयर के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए सभी अधिनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लगातार गश्त, चैकिंग एवं यातायात व्यवस्था में ड्यूटीरत कर्मियों को ब्रीफ़ करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश देने तथा समय समय पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को क्रिसमस डे के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों विभिन्न ड्यूटी पॉइंट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसएसपी ने पॉइंट पर नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि बनाते हुए अपनी डयूटी का निर्वहन किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

जनपद में क्रिसमस डे विंटर कार्निवल व न्यू ईयर की सेलिब्रेशन के लिए जनता व पर्यटकों के आवागमन के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल नियुक्त किया गया है। सभी प्वाइंटों पर स्वयं पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारियों की ओर से नियुक्त पुलिस बल को लगातार ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं, पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग भी की जा रही है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

01: निरीक्षक: 10
02: निरीक्षक यातायात: 03
03: उ0नि0/म0उ0नि0: 67
04: उ0नि0यातायात: 12
05: अ0उ0नि0: 60
06: हे0कां0 254
07: कां0: 245
08: हे0कां0 यातायात: 36
09: म0कां0: 39
10: पीएसी: 02-01-01
11: हॉक: 09
12: फायर टेण्डर: 07
13: क्रेन: 07

About Author