July 1, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

देहरादून में पर्यटकों की कार में लगी आग, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बचाई जान, देखें वीडियो

देहरादून: हरिद्वार से सवारियां लेकर देहरादून आ रही एक टैक्सी कार में रिस्पना पुल के निकट विधानसभा तिराहा पर आग लग गई। गनीमत रही कि नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला।

कार में लगी आग।

थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि बिजनौर से कुछ पर्यटक सहस्त्रधारा घूमने के लिए आ रहे थे। ट्राइबर कार में छह पर्यटक बैठे थे। अचानक चलती कार के बोनट से धुंआ उठने लगा। शोर मचने पर विधानसभा तिराहा व रिस्पना पुल पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़कर वाहन के पास पहुंचे और दरवाजा तोड़कर पर्यटकों को बाहर निकाला। सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

About Author