July 1, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

युवती के साथ गैंगरेप करने वाले तीन दोषियों को 20-20 साल की सजा, देहरादून की युवती का अपहरण कर ले गए थे पीरान कलियर

देहरादून: देहरादून की युवती को डरा धमका कर अपने साथ ले जाने और फिर तीन दोषियों द्वारा उसके साथ गैंगरेप करने वाले दोषियों को न्यायालय में बीस-बीस साल की सजा सुनाई है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अश्विनी गौड़ की अदालत ने दोषियों पर कुल एक लाख तीस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। यह सारी रकम पीड़िता को प्रतिपूर्ति के रूप में दी जाएगी।

शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार ने बताया कि घटना 2017 की है। लड़की के पिता ने 23 नवंबर को पटेलनगर थाने में केस दर्ज कराया। कहा कि उनकी करीब 19 साल की लड़की 22 नवंबर को घर से लापता हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। 30 नवंबर 2017 को लड़की को पुलिस ने पिरान कलियर से तैयब निवासी अमरोहा के कब्जे से बरामद किया। पीड़िता से दून लाकर पूछताछ की गई। इस दौरान

पता लगा कि तैयब पीड़िता के रिश्तेदार की दुकान पर शीशा कटिंग का काम करता था। वहां पीड़िता का रिश्ते का भाई भी काम करता था। उसके साथ ही तैयब पीड़िता के घर आता जाता था। उसने पीड़िता को फोन पर बात करने का दबाव बनाया। धमकी दी कि ऐसा नहीं करने पर वह उसके घर वालों मरवा देगा। 22 नवंबर को उसने पीड़िता को घर से दूर बुलाया। वहां पीड़िता की पिटाई की। इसके बाद फोन छीना और अपनी बाइक पर बैठाकर पिरान कलियर स्थित होटल में लेकर पहुंचा। वहां तैयब के अलावा उसके साथी मुस्तकीम और अल्ताफ पहुंचे, और तीनों ने तीन दिन तक पीड़िता से होटल में गैंगरेप किया। इसके बाद पिरान कलियर में ही एक मकान में लेकर पहुंचे। वहां भी गैंगरेप किया। 

About Author