पौड़ी: दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के बीच पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने पुलिस परिवार के साथ रंगोली बनाई और बच्चों को गिफ्ट बांटे। एसएसपी को अपने बीच पाकर पुलिस परिवार बेहद खुश हुए।
दीपावली व अन्य त्यौहारों पर जहां लोग अपने घर में परिजनों व रिश्तेदारों के साथ पावन पर्व मना रहे हैं, वहीं पुलिस कर्मचारी व अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुये लोगों की सुरक्षा के लिए कई-कई घण्टे कस्बों/ बाजारों में लगातार मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे है। ताकि लोग हर्षोल्लास व शान्ति पूर्वक अपना पर्व मना सकें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने पुलिस परिवार व कर्मचारियों का हौसला बढाने के लिए दीपावली के इस अवसर पर पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस परिजनों, पुलिस कर्मचारियों, होमगार्ड, पीआरडी जवानों व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को मिठाईयां व उपहार बांटकर उनके साथ दीपावली मनाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
More Stories
प्रदेश में 16 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार, राज्यपाल ने दी स्वीकृति
मंत्री ने थपथपाई दून पुलिस की पीठ, 24 घंटे में किया था ह्रदयविदारक घटना का पर्दाफाश
प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड को बड़ी सौगात, अब आसानी पहुंच सकेंगे श्रीकेदारनाथ धाम