November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

स्पेशल-26 फिल्म की तर्ज पर फिल्मी अंदाज में की लूट, लेकिन पुलिस की पकड़ से अधिक देर तक बच नहीं पाए बदमाश, तीन गिरफ्तार, शेयर मार्किटिंग के ट्रेडर से लूट कर मांगी थी 30 लाख रुपये फिरौती, ट्रेडर के शिष्य ने बनाई लूट योजना

Spread the love

देहरादून: स्पेशल-26 फिल्म की तर्ज पर नकली सीबीआइ अधिकारी बनकर सहस्त्रधारा रोड स्थित शेयर मार्केट का काम करने वाले व्यापारी से नकली पिस्तौल दिखा बंधक बनाकर सवा तीन लाख रुपये की लूट और 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले तीन बदमाशों को रायपुर थाना पुलिस ने एक सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित के पास ट्रेडिंग का काम सीखने वाले एक बदमाश ने ही लूट की पूरी योजना बनाई थी। आरोपितों को शक था कि पीड़ित के वाॅलेट में करोड़ों रुपये हैं, इसलिए बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने मोहल्ला बंजरन निकट एमआर पैलेस नकुड ब्लाक सहारनपुर यूपी निवासी आशीष कुमार, सोनू निवासी बुरावा शहर थाना सालावास झज्जर हरियाणा और सुमित कुमार निवासी मोहल्ला महादेव मंदिर नकुड सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का सरगना अभिषेक निवासी कस्बा नकुड़ सहारनपुर यूपी अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों से दो लाख रुपये कैश, नकली पिस्टल, दो वाकी टाकी, छह मोबाइल, तीन आइपैड व लेपटाप व अन्य सामान बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कस्बा-नकुड जिला-सहारनपुर निवासी आशीष कुमार व सुमित कुमार और सालावास जिला-झज्जर निवासी सोनू शामिल हैं। इस घटना की साजिश रचने वाला सरगना नकुड निवासी अभिषेक अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। आरोपितों से दो लाख रुपये नकद, एक नकली पिस्तौल, दो वाकी टाकी फोन, छह मोबाइल, तीन आइपैड व लैपटाप मिले हैं। इनमें एक आरोपित आशीष कुमार उत्तर प्रदेश सरकार के सहारनपुर निवासी एक पूर्व मंत्री का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

आशीष का नकुड में वेडिंग प्वांइट है, जबकि सुमित खेती-बाड़ी करता है। सोनू हरियाणा में होमगार्ड रह चुका है। आरोपितों ने 29 अगस्त को सहारनपुर के मूल निवासी शेयर कारोबारी अमित कुमार के दून के सहस्रधारा रोड स्थित फ्लैट पर सीबीआइ अधिकारी बनकर छापा मारा था और नकदी लूटने के साथ ही अमित व फ्लैट पर मौजूद उनके दोस्त मुकेश त्यागी का अपहरण कर लिया था।

About Author