April 19, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

महंगे शौक पूरा करने की चाह स्कूल के दो दोस्तों को ले गई सलाखों के पीछे

Spread the love

देहरादून: महंगे शौक बचपन के दो दोस्तों को सलाखों के पीछे ले गई। आरोपियों ने एक के बाद 13 वाहन चुरा लिए। सेलाकुई थाना पुलिस ने पूछताछ के दोनों दोस्तों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों से चोरी के वाहन बरामद कर लिए हैं। कुछ दिन पहले भी सेलाकुई थाना पुलिस ने बड़ी संख्या में वाहन बरामद किए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 17 मार्च को भाऊवाला निवासी एक व्यक्ति ने थाना सेलाकुई में अपनी मोटरसाइकिल: यू0के0-16-सी- 4538 स्प्लेंडर चोरी हो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।

तहरीर के आधार पर तत्काल थाना सेलाकुई पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। वाहन चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निदेर्शो के अनुपालन में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया। साथ ही सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये की जानकारी कर उससे स्थानीय मुखबिर तंत्र को अवगत कराया गया।

घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में जानकारी करने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोर गिरोह के उक्त घटनाओं में शामिल होने की पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम ने आरोपियों के संबंध में सुराग लगाते हुए मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटनाओं में शामिल दो आरोपियों शोभित राज पुत्र रमेश राज निवासी ग्राम देहरा अजीतपुर, थाना पंचगामा, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष वर्तमान निवासी अटक फॉर्म, कैंची वाला, सेलाकुई, देहरादून व गीतम सिंह राजपूत निवासी ग्राम मंडपुरा, थाना इंदरगढ़, जिला कन्नौज, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।

सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने देहरादून तथा हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों से अन्य दोपहिया वाहनों को चोरी करने की जानकारी दी गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर कैंचीवाला क्षेत्र में एक खाली स्थान में झाडियों से कुल 12 अन्य दो पहिया वाहन बरामद किये गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि वे दोनो एक ही स्कूल में पढते थे तथा अपने घूमने फिरने व अन्य महंगे शौकों को पूरा करने के लिये उनके द्वारा उक्त घटनाओं को अंजाम दिया गया था। चोरी किये गये वाहनों को आरोपियों ने अभियुक्त शोभित राज के कैंचीवाला स्थित किराये के घर के पास एक खाली स्थान में झाडियों में छिपाकर रखा गया था। जिन्हें अभियुक्त बाहरी राज्यों में ले जाकर बेचने की फिराक में थे।

01: वाहन संख्या यू0के0-16-सी-4538 हीरो स्प्लेंडर
02: वाहन संख्या यू0के0-07-एफके-7789 हीरो स्प्लेंडर
03: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट
04: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट
05: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट
06: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट
07: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट
08: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट
09: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट
10: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट
11: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट
12: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट
13: हीरो स्प्लेंडर काला रंग बिना नम्बर प्लेट

पुलिस टीम
1-  उ०नि० शैंकी कुमार, थानाध्यक्ष सेलाकुई
2- अ०उ०नि० भरत सिंह नेगी
3- कां०  प्रवीण
4- कां०  शीशपाल
5- कां०  सुधीर
6- कां०  उपेंद्र भंडारी
7- कां०  अनीश
8- कां०  संदीप
9- कां० जितेंद्र (SOG)

About Author