देहरादून: देहरादून-मसूरी रोड पर एक वाहन गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए। परिवार मसूरी घूमने के लिए जा रहा था। सूचना पर SDRF टीम मौके पर पहुंची और 100 मीटर गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर वाहन तक पहुँच बनाई।
SDRF टीम ने सभी घायल व्यक्तियों को स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस की सहायता से उपचार हेतु अस्पताल भिजाया गया। वाहन के अंदर 7 व्यक्ति सवार थे, जो सभी घायल हुए हैं। वाहन सवार सभी व्यक्ति देहरादून से मसूरी घूमने जा रहे थे व अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
घायल व्यक्तियों के नाम
- श्री नरेश जैन उम्र – 68 वर्ष पुत्र प्रेम चन्द जैन
निवासी – कायमगज फरीदाबाद। - श्री अनुभव जैन उम्र – 28 वर्ष पुत्र वर्ष नरेश जैन
- श्रीमती सुधा जैन उम्र – 50 वर्ष पति श्री नरेश जैन
- श्रीमती मेघा जैन उम्र – 28 वर्ष पति श्री ज्ञामब जैन
- देवाक जैन उम्र – 2 वर्ष पुत्र श्री ज्ञामब जैन
- श्री ज्ञामब उम्र – 30 वर्ष पुत्र श्री नरेश जैन
- कमाल खान चालक

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार