July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

मसूरी रोड पर थार खाई में गिरी, युवक व युवती की मौत, तीन गंभीर

देहरादून: मसूरी रोड पर एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक युवती व एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक व एक युवती को पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्कयू कर बाहर निकाला।

मृतक व घायलों को रेस्कयू करती पुलिस व एसडीआरएफ।

पुलिस के अनुसार सागर नरूला उम्र 29 वर्ष निवासी फतेह नगर, दिल्ली, युवराज बिष्ट उम्र 33 वर्ष निवासी कालिदास रोड देहरादून, ईशा उम्र 28 वर्ष निवासी चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धर्मपुर देहरादून, आयुष शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी तेग बहादुर रोड और अवनि उम्र 29 वर्ष निवासी रजनी कुंज, कौलागढ़ रोड रविवार को घूमने के लिए मसूरी गए थे।

बताया जा रहा है वापसी के समय रात तीन बजे उन्होंने शहंशाई आश्रम से पैदल रुट पकड़ लिया। आगे जाकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में आयुष शर्मा और अवनि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सागर नरूला, युवराज बिष्ट व ईशा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

About Author