देहरादून: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार पथराव का मामला सामने आया है। घटना से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ तत्काल मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच पड़ताल के बाद आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस लक्सर मुरादाबाद रेल खंड पर खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास ट्रेन के कोच संख्या सी -6 पर पत्थर बाजी की गई। पत्थर लगने से ट्रेन के कोच का शीशा टूट गया। कोच में सवार यात्रियों में हड़कंप पहुंच गया। वन्दे भारत ट्रेन के पायलेट ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम मुरादाबाद को दी गई। सूचना के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही लक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि कुमार सिवाच टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले आरोपी सलमान निवासी खड़ंजा कुतुबपुर को गिरफ्तार कर लिया। पत्थरबाज से पत्थर फेंकने का कारण पूछा जा रहा।

More Stories
रोमांच पड़ा महंगा, बंजी जंपिंग के दौरान नीचे गिरा युवक, देखें वीडियो
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी