November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

एसएसपी सप्ताह में दो दिन लगाएंगे जनता दरबार, इस दिन करेंगे फरियादियों की समस्या का समाधान

Spread the love

देहरादून : फरियादियों की समस्या सुनने के लिए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने नई व्यवस्था शुरू की है। अब वह सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे, और समस्याओं का निराकरण करेंगे। दोनों दिन दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच समस्याएं सुनेंगे, इसके बाद विवेचना संबंधी जानकारी विवेचकों से खुद लेकर फरियादी की समस्या का निराकरण किया जाएगा।

वर्तमान में आम जनमानस अपने मुकदमे की वर्तमान स्थिति व विवेचना संबंधित शिकायतों के लिए पुलिस कार्यालय आते हैं। कई बार एसएसपी बैठक या अन्य कार्यों में व्यस्त रहते हैं, जिसके कारण फरियादियों को खाली हाथी वापस लौटना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने नई व्यवस्था शुरू की है। समस्याएं सुनने के लिए दिन निश्चित होने के बाद लोग निश्चित समय में ही अपनी समस्या लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचेंगे।

एसएसपी कार्यालय में प्रतिदिन 30 से 35 फरियादी अपनी समस्या लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचते हैं। इनमें अधिकतर वह होते हैं, जिनकी शिकायत पर मुकदमे दर्ज नहीं हैं या फिर जिन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं, उनकी प्रगति के बारे में जानकारी लेते हैं। देखने में आया है कि कई बार महिलाएं अपने बच्चों को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय में बैठे रहते हैं, और एसएसपी कार्यालय में उपस्थित न होने के कारण उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है।

About Author