September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

गोकशी पर SSP सख्त, कार्रवाई के लिए दिया 24 घन्टे का अल्टीमेटम

देहरादून: शहर में लगातार हो रही गोकशी की घटनाओं को लेकर एसएसपी ने स्पष्ट सन्देश दिया है। कहा कि किसी भी दशा में पशु तस्कर बख्शे नहीं जाएंगे। पटेलनगर तथा बसंत विहार में हुई गौकशी की घटनाओ की धरपकड़ के लिए 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम दिया है। कहा कि गौकशी में लिप्त आरोपितों के विरुद्ध दून पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।

गौकशी में लंबे समय से लिप्त उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सहित 05 पशु तस्कर अब तक पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हो चुके हैं। लंबे समय से फरार चल रहे 04 ईनामी पशु तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर हैं। गौकशी में लिप्त 35 अन्य आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। 29 दिसंबर को डोईवाला क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में आरोपित शहनवाज उर्फ सोनी, 3 अक्टूबर को प्रेमनगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 10000 रुपये का इनामी आरोपित युसूफ, 24 मई को प्रेमनगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो पशु तस्कर सुल्तान तथा मोहम्मद फैसल और 03 फरवरी को क्लेमेंटाउन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में फिल्टर के सरगना फैजान उर्फ फिल्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था। इसके अलावा पशु क्रूरता के मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्र से फरार चल रहे इनामी आरोपितों के विरुद्ध भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई, जिसमें गौकशी की घटनाओ में विगत 12 वर्ष से फरार चल सहारनपुर के पांच-पांच हज़ार के इनामी गैंगस्टर पशु तस्कर तस्लीम व वज़ीर तथा 10 हज़ार के ईनामी गैंगस्टर समीम को क्लेमेंटाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वसंत विहार व पटेलनगर क्षेत्र में हुई घटना में भी थानाध्यक्ष बसंत बिहार व पटेलनगर को घटना में शामिल आरोपितों की तलाश कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। स्पष्ट किया की गोकशी तथा गौवंश की तस्करी में लिप्त किसी भी आरोपित को बक्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Author