July 18, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

Road Accident : पाबौ के निकट आल्टो कार नयार में गिरी, एक व्यक्ति का शव बरामद, 3-4 लोगों के लापता होने का अंदेशा, एसडीआरएफ व पुलिस का रेस्क्यू जारी, गुरुवार रात को हुआ हादसा

पौड़ी: पाबौ के निकट गुरुवार रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक आल्टो कार सड़क से नीचं नयार में गिर गई। सूचना पर पाबौ पुलिस व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की तो कार के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान देव सिंह गुसांई के रूप में हुई है। वह पाबौ के चैड़ के रहने वाले थे।

थानाध्यक्ष दीपक पंवार ने बताया कि रात को अंधेरा अधिक होने के कारण रेस्क्यू नहीं चलाया जा सके, इसलिए शुक्रवार सुबह से ही लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार में 3 से 4 और लोग होने की संभावना जताई जा रही है जोकि अभी लापता हैं। हादसे की जांच की जा रही है।

About Author