बागेश्वर: बागेश्वर के शामा गांव से पिथौरागढ़ के होकरा जा रही बोलेरो गहरी खाई में गिर गई। हादसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंदन सिंह और उनके इकलौते बेटे उमेश सिंह और बहू निशा समेत 10 लोगों की मौत हो गई। उमेश की 17 दिन पहले ही शादी हुई थी। सभी मृतक बागेश्वर जिले के शामा और भनार के रहने वाले थे और पूजा के लिए होकरा मंदिर जा रहे थे। डीएम ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।
बृहस्पतिवार की सुबह शामा (बागेश्वर) से 10 लोगों को लेकर होकरा की ओर जा रही बोलेरो (यूके 02 टीए 10845) खाद्यान्न गोदाम के पास अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। नाचनी थाना पुलिस और तेजम अस्पताल को फोन पर सूचित करने के बाद स्थानीय युवकों ने किसी के जीवित बचे होने की उम्मीद में खाई में उतरकर खोजबीन की लेकिन कोई जीवित नहीं मिला।
मरने वालों में शामा कपकोट निवासी किशन सिंह (64), धर्म सिंह (69), कुंदन सिंह (58), निशा (24) पत्नी उमेश सिंह, उमेश सिंह (28) , शंकर सिंह (42), सुंदर सिंह (37), भनार निवासी चालक महेश सिंह (35), खुशाल सिंह (64)और दान सिंह (52) शामिल हैं।
More Stories
ऋषिकेश में बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, यूकेडी नेता सहित दो की मौत
आशारोड़ी पर भीषण हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन को पीछे से आ रहे कंटेनर ने रौंदा
शादी से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 03 साल के बच्चे सहित तीन की मौत