काशीपुर: काशीपुर के दीपक बाली को आम आदमी पार्टी का नया कप्तान बनाया है। शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने इसकी घोषणा की है। जल्द ही पार्टी संगठन का विस्तार करेगी। धर्मपुर स्थित पार्टी कार्यालय में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि जिस तरीके से पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा। उससे जाहिर है कि जनता ने पार्टी को अपार स्नेह दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी को चुनाव में हारने का गम नहीं है और पार्टी प्रदेश में जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रहेगी।
आप के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि वे प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे और जल्द ही पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन का विस्तार करेंगे। बाली ने कहा कि पार्टी आने वाले समय में नगर निगम और नगर पालिका के सभी चुनावों में पूरी ताकत के साथ प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। चंपावत उपचुनाव के लिए पार्टी आपसी चर्चा के बाद चुनाव लड़ने पर जल्द विचार करेगी।
More Stories
भाजपा ने जिलेवार जिला पंचायत सदस्य पदों पर समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की, देखें पूरी सूची
Big Breaking:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक, यह रही वजह
पंचायत चुनाव का बजा डंका, दो चरणों होंगे चुनाव, जानिए पूरा शेड्यूल