देहरादून: उत्तरकाशी के पुरोला जिले में मुस्लिम व्यापारियों के पलायन को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद मुस्लिम संगठनों की ओर से 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत को फिलहाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद टाल दी गई है। इस मामले पर तीन दिन से लगातार वार्ताएं चली लेकिन शाम को इस पर निर्णय हो पाया है। बैठक में मुख्यमंत्री ने मुस्लिम व्यापारियों को सुरक्षा मुहैय्या करवाने के आश्वासन के बाद मुस्लिम संगठनों ने महापंचायत को टाल दिया है। इस बाद पुलिस विभाग ने भी राहत की सांस ली है।
मुस्लिम सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नईम कुरैशी ने बताया कि मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बाद महापंचायत को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में जो बिंदु रखे गए थे, उन्हें मुख्यमंत्री ने मान ली हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि पुरोला में मुस्लिम व्यापारियों को पूरी तरह से सुरक्षा मुहैय्या करवाई जाएगी और इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होगी।देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें सकारात्मक निर्णय सामने आए हैं। मुख्यमंत्री से बैठक के बाद मुस्लिम संगठनों ने महापंचायत टाल दी है।

More Stories
पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणी के 115 रिक्त पदों पर जल्द होगी पदोन्नति, और भी कई घोषणाएं की
सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंचे दून के डीएम, कृषकों संग की फसल कटाई
BIG BREAKING: एक और IPS अधिकारी ने शासन को भेजा इस्तीफा