देहरादून: उत्तरकाशी के पुरोला जिले में मुस्लिम व्यापारियों के पलायन को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद मुस्लिम संगठनों की ओर से 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत को फिलहाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद टाल दी गई है। इस मामले पर तीन दिन से लगातार वार्ताएं चली लेकिन शाम को इस पर निर्णय हो पाया है। बैठक में मुख्यमंत्री ने मुस्लिम व्यापारियों को सुरक्षा मुहैय्या करवाने के आश्वासन के बाद मुस्लिम संगठनों ने महापंचायत को टाल दिया है। इस बाद पुलिस विभाग ने भी राहत की सांस ली है।
मुस्लिम सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नईम कुरैशी ने बताया कि मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बाद महापंचायत को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में जो बिंदु रखे गए थे, उन्हें मुख्यमंत्री ने मान ली हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि पुरोला में मुस्लिम व्यापारियों को पूरी तरह से सुरक्षा मुहैय्या करवाई जाएगी और इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होगी।देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें सकारात्मक निर्णय सामने आए हैं। मुख्यमंत्री से बैठक के बाद मुस्लिम संगठनों ने महापंचायत टाल दी है।
More Stories
एक DM ऐसे भी: जिनके दरबार में लोग रोते हुए आते हैं और हंसते हुए जाते हैं
सीएम धामी का एक और बड़ा फैसला, कांवड़ मार्ग में खाद्य की दुकान पर मालिक का नाम जरूरी
वीडियो: 17 साल बाद परिजनों को मिला खोया बेटा, पंजाब के तरनतारन में डेरे में रखा था कैद