कोटद्वार: थोड़े देर ही सही लेकिन ग्रामीण धीरे-धीरे अपनी माटी से एक बार फिर से जुड़ने लगे हैं। शहरों की फीकी चकाचौंद से थक हाकर कर लोग अपने गांवों की तरफ कदम रख रहे हैं, जोकि आने वाले समय के लिए शुभ संकेत माने जा रहे हैं।
पौड़ी गढ़वाल में पड़ती विधानसभा चौबट्टाखाल के अंतर्गत बंद पड़े प्राथमिक स्कूल में एक बार फिर रौनक लौटी है।यहां ग्रामीणों ने अपने स्तर पर काम करते हुए स्कूल में 50 छात्रों का दाखिला करवाया है।दरअसल प्राथमिक स्कूल सेडियाखाल को सरकार ने 2017-18 में बंद कर दिया था। स्कूल बंद करने का कारण छात्र न होने थे।
अब एक बार फिर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर स्कूल में 50 बच्चों का दाखिला करवाया है। इसका एक कारण रिवर्स पलायन भी माना जा रहा है। ढोल दमाऊं की थाप पर स्कूलों में बच्चों में दाखिला हुआ। बकायदा बच्चों के परिजनों को स्कूल में बुलाया गया। स्कूल के गेट पर लगा ताला खुलने से बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों के चेहरे पर रौनक लौटी। बड़े बुजुर्ग व महिलाएं बच्चों का हाथ पकड़कर स्कूल तक पहुंची और रजिस्टर में अपने बच्चों का नाम दर्ज करवाया।
More Stories
PM के देहरादून दौरे को लेकर स्कूलों में छुट्टी, देरी से आदेश मिलने पर हुई परेशानी
दून जिले में एक-दो नहीं पूरे 35 मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे, अब कार्रवाई की तैयारी
छात्रसंघ चुनाव न होने पर भड़के छात्र, घण्टाघर पर जाम लगाया, पुतला फूंका