पौड़ी: जिला पौड़ी में मानसून की पहली बारिश से ही लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। रविवार व सोमवार को रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण दो राजमार्ग समेत आठ मोटर मार्ग अवरूद्ध हो गए। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में जगह-जगह मलबा आने से कई मोटर मार्ग बंद हो गए हैं।
इनमें थलीसैंण बूंगीधार-देघाट-मरचूला, स्व. जगमोहन सिंह नेगी राज्य मार्ग के अलावा पाणीसैंण-डबराड़-बूथानगर, खाल्यूडांडा-लिस्कोट चाई-गिवाली-रैतपुर, नौलापुर-केदारगली-बीरोंखाल, कोटद्वार रामणी- पोखाल कणर्वाश्रम ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत आपदा कंट्रोल रूम को अलर्ट रखने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल जनपद में बारिश से बंद हुए मोटर मार्गों को खोलने के बाद जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।
More Stories
शीतलहर को देखते हुए 01 से 12वीं कक्षा तक स्कूल खुलने के समय में परिवर्तन
कल भी भारी बारिश का अलर्ट, 01 से 12वीं तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी
भारी बारिश के चलते कल स्कूलों में छुट्टी, DM ने जारी किए आदेश