कोटद्वार: धुमाकोट-कोटद्वार मार्ग पर मिरवाड़ी के निकट एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार धुमाकोट-कोटद्वार मार्ग पर उम्टा से मिरवाड़ी गांव जा रहा पिकअप वाहन मिरवाड़ी पहुंचने से पहले ही अनियंत्रित होकर लगभग सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार किशोर सुनील (15) पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम घुड़कंद की मौके पर ही मौत हो गई।
वाहन ड्राइवर राजेंद्र प्रसाद पुत्र विहारीलाल निवासी ग्राम कमेड़ा को ग्रामीणों ने खाई से निकालकर सीएचसी नैनीडांडा पहुंचाया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संजय पांडे ने बताया कि सुनील की मौके पर मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल राजेंद्र प्रसाद को 108 एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर रामनगर रेफर किया गया है।

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार