पौड़ी: लगातार बारिश होने के कारण एक बार फिर नजीबाबाद-बुआखाऋ राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार दुगड्डा के मध्य बंद हो गया है। कोटद्वार क्षेत्र में बीती रात से रुक रुक कर बारिश जारी है। बारिश के कारण प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिगत पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहनों को दुगड्डा में और मैदानी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को सिद्धबली मंदिर के समीप रोक दिया है।
लगातार जारी बारिश के कारण मार्ग में आए मलबे को हटाने में परेशानी आ रही है। वहीं पौड़ी तथा इससे सटे क्षेत्रों में रात्रि से वर्षा का दौर जारी है। जिले में अभी 23 मोटर मार्ग अभी बाधित हैं, जिसमे ज्यादातर ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं। मौसम को देखते हुए जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों के अलावा 12 वी तक के सभी स्कूल में आज अवकाश घोषित है।
दूसरी ओर बदरीनाथ राजमार्ग पर सिंगटाली के पास सड़क पर मलबा आने के कारण यातायात बाधित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिन भर बारिश की संभावना है, ऐसे में जरूरी ना हो तो यात्रा करने से बचें।
More Stories
कल भी भारी बारिश का अलर्ट, 01 से 12वीं तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी
भारी बारिश के चलते कल स्कूलों में छुट्टी, DM ने जारी किए आदेश
उत्तराखंड में भारी बारिश से कई जगह-जगह भारी नुकसान, SDRF अलर्ट