कोटद्वार: कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सिद्धबली मंदिर के ठीक सामने अचानक हाथियों का झुंड मुख्य मार्ग पर आ धमका। एक के बाद एक हाथी जंगल से निकलकर हाईवे पर आ गए और काफी देर तक वहीं रुके रहे। हाथियों को सड़क पर देख वहां राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तुरंत ट्रैफिक रोका। इस दौरान करीब 30 मिनट तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा।
कोटद्वार से दुगड्डा के बीच कई जगह हाथियों का कोरिडोर है जहां से हाथी अकसर विचरण करते रहते हैं। वीरवार को हुई इस घटना का राहगीरों ने हाथियों का वीडियो भी बनाया। काफी देर तक झुंड टस से मस नहीं हुआ। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वनकर्मियों ने हाथियों को नीचे खोह नदी में खदेड़कर हाईवे पर यातायात सुचारू किया। वनकर्मियों का कहना है कि हाथी दिखने पर घबराएं नहीं तुरंत वाहन को रोक दें।

More Stories
पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणी के 115 रिक्त पदों पर जल्द होगी पदोन्नति, और भी कई घोषणाएं की
सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंचे दून के डीएम, कृषकों संग की फसल कटाई
BIG BREAKING: एक और IPS अधिकारी ने शासन को भेजा इस्तीफा