November 21, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

पाकिस्तानी हैकर ने PWD अधिकारी का वाट्सएप किया हैक, उत्तराखंड को हिलाने की दी धमकी

Spread the love

देहरादून: पाकिस्तान के नंबर से की गई काल के बाद साइबर ठग ने सचिवालय के पीएमयू में तैनात लोनिवि के एक अधिकारी का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया। अधिकारी को झांसे में लेने के लिए ठग ने खुद को आइपीएस और ईडी का अधिकारी बताया। ठग की ओर से भेजे गए लिंक को क्लिक करते ही अधिकारी के व्हाट्सएप ने काम करना बंद कर दिया। अधिकारी की शिकायत पर पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पटेल नगर पुलिस को दी तहरीर में पीएमयू (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) में तैनात लोनिवि अधिकारी जितेंद्र प्रसाद थपलियाल ने बताया कि 04 अक्टूबर की रात को उन्हें +9299662299655 नंबर से व्हाट्सएप पर काल आई। जिसमें काल करने वाले व्यक्ति ने खुद को आइपीएस अधिकारी बताते हुए कहा कि वह ईडी कार्यालय से बोल रहा है। साथ ही लोनिवि अधिकारी को धमकाते हुए कहा कि आप सरकारी कर्मचारी है और आप पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा चल सकता है। साइबर ठग ने जितेंद्र थपलियाल से उनकी कुछ जानकारी प्राप्त की और व्हाट्सएप पर एक लिंक भी भेजा। जितेंद्र ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, तभी व्हाट्सएप बंद पड़ गया। दोबारा नंबर दर्ज करने पर भी व्हाट्सएप काम नहीं कर रहा है। प्रकरण की प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शनिवार देर तक मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पाकिस्तानी नंबर पर लगी थी एसएसपी की फोटो
लोनिवि अधिकारी जितेंद्र प्रसाद थपलियाल के मुताबिक पाकिस्तान के जिस व्हाट्सएप नंबर से उन्हें काल की गई, उसकी डीपी पर देहरादून के एसएसपी अजय सिंह की वर्दी वाली फोटो लगी थी। वह हिंदी में बात कर रहा था और पूछने पर उसने अपना नाम अजय सिंह ही बताया। जिसका मतलब यह हुआ कि साइबर ठग के पास उससे जुड़ी अहम जानकारी थी।

About Author