पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी की रहने वाली युवती को पुलिस ने कोटद्वार से बरामद कर लिया है। युवती बदनामी और डर के कारण घर से कोटद्वार चली गई थी। वहीं युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले शाहनवाज को शिकायत के कुछ ही घण्टों में गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मंगलवार को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनकी साली घर से बिना बताए कही चली गयी है और अभी तक वापस घर नहीं आयी है। उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग पाया। इस सूचना पर तत्काल थाना पैठानी में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामला युवती से जुड़ा होने के कारण प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए गुमशुदा की सकुशल बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष पैठाणी को निर्देशित किया गया।

पैठाणी पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर युवती को कोटद्वार से बरामद किया गया। युवती से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि युवती की कुछ अश्लील फोटो व वीडियो शाहनवाज मिर्जा के फेसबुक अकाउंट से सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं, जिस कारण वह बदनामी और डर के कारण घर से भाग गई थी। इस सम्बन्ध में जांच के बाद शाहनवाज मिर्जा के विरुद्ध थाना पैठानी मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी शाहनवाज निवासी- टांडा मायदास थाना- नगीना, नजीबाबाद को भी पौड़ी पुलिस ने बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
पुलिसकर्मियों का कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से कनेक्शन, दो सिपाही गिरफ्तार
हरिद्वार में दारोगा को गोली मारने वाले हरियाणा के बदमाश ने दून में खुद को मारी गोली
घुसपैठ कर देहरादून पहुंची बांग्लादेशी महिलाएं, दून पुलिस की नजर से नहीं बच पाई