देहरादून: पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से मंगलवार देर रात्रि पाकिस्तान में कार्यवाही के लिए चलाये ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है। दून पुलिस की अलग-अलग टीमों की ओर से अर्द्धसैनिक बलों के साथ तड़के प्रातः से ही जनपद के नगर व देहात क्षेत्रो में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाते हुए संधिक्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है, इस दौरान पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए संधिक्त व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने लाया जा रहा है।

वहीं पुलिस तथा एटीएस की टीमों द्वारा आकस्मिक स्थिती में एम्स अस्पताल, रेलवे स्टेशन, ट्रांजिट कैम्प, बस अड्डा आदि महत्वपूर्ण स्थानों की आकस्मिक चैकिंग का अभ्यास किया गया। इस दौरान उपस्थित आम जनमानस को आकस्मिक स्थिती के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा भारतीय सेना ने देर रात पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है। आतंकवाद पर इस कमर तोड़ कार्रवाई से हमारे वीर जवानों ने एक बार फिर पूरे देश का मस्तक ऊंचा कर दिया है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में भारत द्वारा आतंकवाद पर किया गया यह हमला न सिर्फ पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हुई हत्या का प्रतिशोध है अपितु यह इस बात का भी परिचायक है कि कोई भी अगर हमारे देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती देगा, तो भारत उसे उसके घर में घुसकर जवाब देने में सक्षम है।
More Stories
भारी बारिश के चलते आज स्कूलों में अवकाश, डीएम ने जारी किए आदेश
वीडियो: जीतू सुसाइड केस: दोस्त को मोबाइल का कोड भेजा, कहा माफ़ कर देना और मारी खुद को गोली
तजुर्बेकार इंस्पेक्टर को मिली पटेलनगर कोतवाली की जिम्मेदारी, नया शहर कोतवाल भी मिला