October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

सहकारिता मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व बैंककर्मी सम्मानित

पौड़ी: अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित नौ दिवसीय सहकारिता मेले के आठवें दिन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मेले की सफलता में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभागीय अधिकारियों, सहकारी संस्थाओं और बैंक कर्मियों को सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी एवं अपर निबंधक सहकारिता आनंद शुक्ल ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान सहायक निबंधक पान सिंह राणा और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के महाप्रबंधक संजय रावत को मेले के सफल संचालन और नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया। वहीं उत्तराखंड प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के संपादक कुलदीप सिंह रावत को सहकारिता मेले के जनसंपर्क, मीडिया कवरेज और प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

अपर निबंधक आनंद शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक व्यवस्था नहीं, बल्कि यह समाज की सामूहिक प्रगति और आत्मनिर्भरता का माध्यम है। श्रीनगर में आयोजित यह मेला सहकारिता की इसी भावना का सशक्त प्रतीक है, जहां विभागीय दल ने समर्पण और एकजुटता के साथ उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में आयोजित यह 9 दिवसीय सहकारिता मेला विभागीय और व्यावसायिक दोनों दृष्टियों से अत्यंत सफल रहा। पहले सात दिन विभाग की विकासात्मक गतिविधियों को समर्पित रहे, जबकि अंतिम दो दिन प्रदर्शनी और व्यावसायिक कार्यक्रमों को। मेले का औपचारिक समापन 15 अक्तूबर को किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान स्थानीय उत्पादों, स्वयं सहायता समूहों, सहकारी समितियों और महिला समूहों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने और विपणन का अवसर मिला, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिली। बीते शाम को उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक मंगलेश डंगवाल के गीतों से सराबोर रही।

About Author