November 18, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

भीड़ प्रबंधन के लिए सड़क पर उतरे कप्तान, यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें

देहरादून: त्यौहारों के मद्देनजर बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़ व मुख्य बाजारों में आवागमन की संभावना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मुख्य बाजारों में यातायात व्यवस्था परखी। घंटाघर से वह पैदल ही पलटन बाज़ार होते हुए लक्खी बाग क्षेत्र में पहुंचे और पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी दुकानदारों मुख्यतः पटाखा विक्रेताओं को स्पष्ट हिदायत दी कि प्रशासन की ओर से निर्धारित किए गए स्थानों पर ही पटाखों की बिक्री करें। इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी प्रमोद कुमार, एसपी यातायात लोकजीत सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह व शहर कोतवाल प्रदीप पंत भी मौजूद रहे।

एसएसपी ने मुख्य त्यौहारों पर यातायात सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए ड्यूटी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग को जिलाधिकारी से पत्राचार किया। त्यौहारी सीजन (धनतेरस एवं दीपावली) के मद्देनजर शहर में आमजन की सुविधा के लिए दून पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया है। एसएसपी ने कहा कि त्योहारी सीजन (धन तेरस, दीपावली, भैय्या दूज तथा गोवर्द्धन पूजा) के दौरान आमजन को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यातायात प्लान का पालन करें।

रुट एवं पार्किंग प्लान

  • सहस्त्रधारा -रायपुर रोड-राजपुर रोड – सुभाष रोड-डालनवाला क्षेत्र से आने वाले वाहन काबुल हाऊस, निकट सर्वे चौक, मंगला देवी इंटर कालेज परिसर, मल्टीस्टोरेज पार्किंग कनक चौक , एमडीडीए कांपलेक्स घंटाघर में वाहनों को पार्क करेंगे।
  • चकराता रोड- जीएमएस रोड- गढी कैंट क्षेत्र से आने वाले वाहन जनपथ कांपलेक्स बिंदाल, प्रभात कट के सामने खाली मैदान व रैंजर्स ग्राउंड निकट बुद्धा चौक में पार्क होंगे।
  • ईसी रोड-रिस्पना पुल-धर्मपुर-जोगीवाला-नेहरु कालोनी-6 नंबर पुलिया क्षेत्रों से आने वाले वाहन रैंजर्स ग्राउंड निकट बुद्धा चौक, दरबार साहिब, निकट तहसील चौक, राजीव गांधी कांपलेक्स तहसील चौक में पार्क होंगे।
  • सहारनपुर चौक- कांवली रोड-पटेलनगर-पथरीबाग आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहन पुराना बस अड्डा, निकट द्रोण होटल, पुलिस कार्यालय, निकट दून अस्पताल, नगर निगम कार्यालय परिसर में पार्क होंगे।

पार्किंग सुविधा शहर के अन्य बाजारों के लिए

  • धर्मपुर बाजार में आने वाले लोग अपना वाहन रेसकोर्स क्षेत्र की पार्किंग में पार्क करें।
  • नेहरु कालोनी क्षेत्र में आने वाले लोग अपना वाहन जीएसटी के दाएं एवं बाएं लिंक रोड पर पार्क करेंगे ।
  • रिस्पना क्षेत्र में आने वाले लोग अपना वाहन राजीव नगर, निकट विधानसभा तिराहा के अंदर सडक किनारे पार्क करेंगे ।
  • प्रेमनगर बाजार में आने वाले लोग अपना वाहन दशहरा ग्राउंड की पार्किंग में पार्क करें
  • रायपुर शिव मन्दिर बाजार में आने वाले लोग अपना वाहन मालदेवता रोड़ की पार्किंग में पार्क करें ।

नो-एन्ट्री प्लान

  • लोडिंग वाहनों के लिए दर्शनी गेट, तिलक रोड, भंडारी चौक, अंसारी मार्ग, तहसील चौक, डिसपेंसरी रोड से पलटन बाजार में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी लोडिंग वाहन प्रातः 10 से रात 9 बजे तक पलटन बाजार क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा। लोडिंग वाहन 10 बजे से पूर्व अपना लोडिंग कार्य समाप्त कर लें।
  • लोडिंग वाहनों के लिए वन – वे व्यवस्था के अंतर्गत केवल राजा रोड से पीपल मंडी से दर्शनी गेट की ओर जा सकेंगे।
  • पलटन बाजार क्षेत्र में जिन व्यापारियों के प्रतिष्ठान हैं, उनके वाहनों को टोकन के माध्यम से बाजार में प्रवेश कराया जाएगा, अन्य वाहनों का बाजार में पूर्णतः प्रवेश निषेध है।
  • यातायात के सामान्य रहने की स्थिति में विक्रम अपने निर्धारित रूट पर ही जाएगे।

विक्रम व मैजिक के लिए ट्रैफिक प्लान

  • राजपुर रोड से ओरिएंट चौक तक आने वाले (1 नंबर) विक्रम वाहनों को ओरिएंट चौक की ओर न भेजते हुए ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड, बेनी बाजार होते हुए वापस राजपुर की ओर भेजे जाएंगे।
  • रायपुर रोड से दर्शनलाल चौक तक आने वाले (02 नंबर) विक्रम वाहनों को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए सर्वे चौक से वापस रायपुर की ओर भेजे जाएंगे।
  • रिस्पना की ओर से आने वाले (03 नंबर ) विक्रम रिचीरिच तिराहे से आईजी कट, दून चौक, एमकेपी चौक से होते हुए वापस रिस्पना की ओर भेजे जाएंगे।
  • (05 व 08 नंबर) विक्रम तहसील चौक तक आ सकेंगे एवं यहीं से वापस जाएंगे।

सिटी बसों के लिये ट्रैफिक प्लानः

  • राजपुर रोड जाने वाली सिटी बस का परेड ग्राउंड के स्थान पर नया ड्राप व पिकअप प्वाइंट ओरियंट चौक रहेगा ।
  • डोईवाला व सहस्त्रधारा जाने वाली सिटी बस का परेड ग्राउंड के स्थान पर नया नया ड्राप व पिकअप प्वाइंट रैंजर्स ग्राउंड रहेगा ।

डायवर्जन व्यवस्था

  • पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी आदि स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा । केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे।
  • सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने पर रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएंगे।
  • घंटाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में राजपुर रोड़ की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा एवं दर्शनलाल से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को लैंसडोन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • – धर्मपुर चौक पर यातायात के दबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा एवं नेहरु कालोनी तिराहा से धर्मपुर जाने वाले यातायात को फव्वारा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

बैरियर व्यवस्था

  • बुद्धा चौक
  • दर्शनलाल चौक
  • ओरियन्ट चौक
  • लैन्सडाउन चौक
  • राजा रोड कट
  • सहारनपुर चौक
  • बिन्दाल चौक

पार्किंग व्यवस्था

  • काबुल हाऊस, नियर सर्वे चौक
  • जनपथ कॉम्पलैक्स, बिन्दाल
  • रैंजर्स ग्राउण्ड नियर बुद्धा चौक
  • MDDA कॉम्पलैक्स घण्टाघर
  • मल्टीस्टोरेज पार्किंग कनक चौक
  • मंगला देवी इण्टर कॉलेज परिसर
  • CNI स्कूल, नियर पल्टन बाजार
  • पुराना बस अड्डा, नियर द्रोण होटल
  • गांधी इन्टर कॉलेज, नियर पल्टन बाजार
  • प्रभात कट के सामने खाली मैदान
  • राजीव गांधी कॉम्पलैक्स तहसील चौक
  • दरबार साहिब, नियर तहसील चौक
  • नगर निगम कार्यालय परिसर
  • पुलिस कार्यालय, नियर दून अस्पताल

पुलिस व्यवस्था
यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित संचालन करने के लिए ट्रैफिक ड्यूटी लगाई गई है। इसमें पांच ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 25 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर,15 एडिशिनल ट्रैफिक सब इंस्पेक्टरद्व, सब इंस्पेक्टर -35, हेड कांस्टेबल-25, कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस- 60, कांस्टेबल सिविल पुलिस – 150, ट्रेनिंग पुलिसकर्मी – 100, होमगार्ड व पीआरडी – 70

About Author