December 13, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

नौटियाल बने रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव, सदस्यता विस्तार को प्रदेश में चलेगा अभियान

देहरादून। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी राज्य शाखा की शुक्रवार को आयोजित मैनेजिंग कमेटी की बैठक में वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर जे.एन. नौटियाल को सर्वसम्मति से महासचिव पद के लिए चुना गया। चयन प्रक्रिया चेयरमैन एवं चयन समिति की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में समिति के कार्यों को गति देने और आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सदस्यता विस्तार अभियान को प्रदेशभर में मजबूती से चलाने का निर्णय लिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रेडक्रास से जोड़ा जा सके। साथ ही शीतकाल को ध्यान में रखते हुए सभी जिला शाखाओं से जरूरतमंदों के लिए आवश्यक सामग्री हेतु मांगपत्र मंगाए जाने का निर्णय लिया गया, जिससे समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिलों में अभी तक समिति के चुनाव संपन्न नहीं हुए हैं। ऐसे में शीघ्र चुनाव प्रक्रिया शुरू कर पूरी की जाए। वहीं, प्रत्येक जिले का निरीक्षण राज्य शाखा के चेयरमैन ओंकार बहुगुणा द्वारा किया जाएगा, ताकि जिलों की प्रगति, गतिविधियां एवं कार्यों का प्रत्यक्ष आंकलन किया जा सके। रेडक्रास सोसाइटी ने बैठक के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि आने वाले समय में मानव सेवा तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियानों को और अधिक सुदृढ़ करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में राज्य प्रतिनिधि अजय सेमवाल, कैलाश पैन्यूली, कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, देवेंद्र खत्री, सुप्रीम कोर्ट के विधि सलाहकार एडवोकेट कमल सिंह बिष्ट, ऑनलाइन वाइस चेयरमैन मनोज सनवाल, शम्भु नौटियाल, मनीष कसनियाल सहित कार्यालय कर्मचारी उप सचिव हरिश्चंद्र शर्मा,प्रीति, मुंशी चोमवाल,आशीष नेगी आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे।

About Author