कोटद्वार : पहाड़ में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब नौगांवखाल स्थित पांथर की एक महिला गुलदार के हमले में बुरी तरह से घायल हुई है, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में लाया गया है। ग्राम पाथर निवासी पुष्पा देवी रविवार शाम गांव के निकट ही जंगल में घास लेने गई थी। इसी बीच झाड़ियों में छिपे गुलदार ने पुष्पा देवी पर हमला कर दिया।
पुष्पा देवी ने हिम्मत ना हारते हुए गुलदार पर दरांती वार किया, जिसके चलते गुलदार जंगल की ओर चला गया। अन्य महिलाओं की सूचना के बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे और घायल पुष्पा देवी को लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में आए। चिकित्सा कौन है पुष्पा देवी की हालत स्थिर बताई है।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव मे चार गुलदार लगातार सक्रिय हैं। ग्रामीण अपने घरों से बाहर आने में डर रहे हैं। बच्चो को स्कूल भेजने में भी डर लग रहा है। वन विभाग को बार-बार सूचित करने के बाद भी सुध नही ले रहा। कहा कि विभाग पिंजरे तो लगाता है। लेकिन, क्षेत्रीय जन को गुलदार के आतंक से मुक्ति नहीं मिल रही है। उन्होंने ग्रामीणों अथवा गुलदार को अन्यत्र विस्थापित करने की मांग की है।
More Stories
हेट स्पीच : काली सेना से जुड़े तीन युवकों पर FIR
दिल्ली के तीन ब्लैकमेलर धरे, अश्लील फोटो बनाकर मांग रहे थे पैसे
बड़े स्तर पर निरीक्षक व दारोगाओं के तबादले, देर रात जारी हुई सूची