February 13, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

बाल-बाल बचे: स्कूल बस में लगी आग, फरिश्ता बनकर आई खाकी, 30 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रही थी बस, बस मालिक व स्कूल प्रबंधन पर हुई कार्रवाई

Spread the love

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के हल्दापानी (गोपेश्वर) के पास क्राइस्ट एकेडमी की बस जोकि बच्चों को लेकर जा रही थी, में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में गाडी में धुंआ ही धुंआ हो गया व बच्चे चीखने-पुकारने लगे। देहरादून पुलिस मुख्यालय से लौट रहे पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी ने बस से धुंआ निकलता देखा तो फौरन सरकारी वाहन से उतरे और स्कूल बस में सवार सभी 30 बच्चों का रेस्क्यू कर वाहन से सकुशल बाहर निकाला।

सकुशल बाहर आकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मौके से वाहन चालक को थाने ले जा गया। इस संबंध में वाहन स्वामी व विद्यालय प्रबंधन को सूचित कर थाने बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के आदेशानुसार निर्धारित नियमों की उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर संबंधित बस व विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले स्कूली बस चालकों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

About Author