देहरादून: इन दिनों आप भी मसूरी घूमने की योजना बना रहे हैं तो कुछ दिन टालना ही बेहतर रहेगा। मसूरी व आसपास क्षेत्र में पर्यटक व तीर्थयात्रियों से फुल हो चुका है। हाल यह हैं कि वीकेंड पर देहरादून से लेकर मसूरी तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। मसूरी को लेकर बढ़ रही चुनौती को देखते हुए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने संज्ञान लेते हुए सीओ मसूरी को 31 मई तक कैंप करने के निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान सीओ संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए यातायात व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार करेंगे।
इन दिनों में स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण बाहरी राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं। साप्तांत के दौरान मसूरी पूरी तरह से पैक हो रहा है, जिसके कारण लंबा जाम लग रहा है। यातायात के बढ़ रहे दबाव को देखते पुलिस विभाग भी हरकत में आ गया है। पुलिस महानिदेशक ने क्षेत्राधिकारी मसूरी को आगामी 31 मई तक मसूरी में ही कैंप करते हुए यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मसूरी द्वारा मसूरी में कैंप करते हुए अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए यातायात जाम के कारणों की समीक्षा करते हुए कमियां भी दूर करेंगे।
मसूरी व आसपास क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी
डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा के लिए मसूरी व आसपास के क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से यातायात व्यवस्था की रेगुलर मानिटरिंग करने के निर्देशित किया है। इसके अलावा कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार भीड़भाड़ स्थानों पर यातायात व्यवस्था का फीड बैक लेते हुए यातायात का दबाव बढ़ने की दशा में यातायात को रोकने और डाइवर्ट करने के निर्देश भी दिए हैं।
More Stories
प्रेमनगर में पुल का एक हिस्सा टूटा, यातायात बाधित होने पर रुट डाइवर्ट
IMA में स्वीमिंग पूल से मिला कैडेट का शव, डूबने से मृत्यु की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
पीएम ने उत्तराखंड को दी 1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता, अहम घोषणाएं भी की