देहरादून: सराहनीय सेवा के लिए उत्तराखंड के ADGP अपराध एवं कानून-व्यवस्था एपी अंशुमान सहित 4 IPS अधिकारियों, एक ASI और एक HC को इस बार भारत सरकार के राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है।
1998 बैच के ADG एपी अंशुमान के साथ 2005 बैच की IG रिद्धिम अग्रवाल, 2014 बैच देहरादून के SSP अजय सिंह और 2016 बैच पौड़ी की SSP श्वेता चौबे
भी Award के लिए चुने गए हैं। वहीं ASI सुरजीत सिंह और हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह को भी President Medal मिला है।
बता दें कि IG रिद्धिम अग्रवाल के पास उत्तराखंड सरकार में Special Secretary का जिम्मा भी है। वहीं पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने देहरादून में एसपी रहते हुए कोरोनाकाल में बेहतर कार्य किये। यह अवार्ड सराहनीय पुलिस सेवा के लिए राज्य सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार प्रदान करती है। गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर इसकी घोषणा की जाती है।
More Stories
राज्य स्थापना पर कीर्तिमान बनाने वाली ‘अजय’ टीम राज्यपाल के हाथों सम्मानित
राज्य स्थापना दिवस पर परेड देख गदगद हुए राज्यपाल, CM व CDS, DGP ने की पुरुष्कार की घोषणा
राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस के इन 14 जांबाजों को मिला पुलिस व जीवन रक्षक पदक