देहरादून: प्रेमनगर में दिमागी रूप से परेशान युवक ने अपनी मां की गला दबा हत्या कर दी। हत्या के बाद वह रात भर मां के शव के सामने बैठा रहा। सुबह उसने अपने बड़े भाई को घटना की जानकारी दी।

मूल रूप से ग्राम कलाल चम्पावत की रहने वाली चंद्रा देवी अपने 24 साल के बेटे अजय के साथ स्पेशल विंग प्रेमनगर में रहती थी। महिला का पति माधव सिंह सेना से सेवानिवृत्त होकर आइएमए में नौकरी करते हैं जबकि बेटा मोहित बिष्ट भी सेना में है जोकि इस समय भोपाल में तैनात है।

महिला का छोटा बेटा अजय एमएससी पास है जोकि दिमागी तौर पर परेशान चल रहा था। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर महिला ने अजय को डांट दिया जिसके बाद आरोपित अजय ने अपनी माँ चंद्रा देवी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
More Stories
भारी बारिश के चलते आज स्कूलों में अवकाश, डीएम ने जारी किए आदेश
वीडियो: जीतू सुसाइड केस: दोस्त को मोबाइल का कोड भेजा, कहा माफ़ कर देना और मारी खुद को गोली
तजुर्बेकार इंस्पेक्टर को मिली पटेलनगर कोतवाली की जिम्मेदारी, नया शहर कोतवाल भी मिला