पौड़ी : उत्तरकाशी के पुरोला जिले में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद अब पौड़ी जिले के श्रीनगर में भी यह मामला सामने आया है। घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय का युवक एक युवती को भगाने का प्रयास कर रहा था। आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया।
श्रीनगर थाना के इंस्पेक्टर रवि कुमार सैनी ने बताया कि नाबालिग के परिवार वालों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले उत्तरकाशी जिले के पुरोला, देहरादून, विकासनगर आदि क्षेत्रों में लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इन मामलों में कमी नहीं आ रही है।

More Stories
रोमांच पड़ा महंगा, बंजी जंपिंग के दौरान नीचे गिरा युवक, देखें वीडियो
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी