कोटद्वार: लालढंग मोटर मार्ग और क्षतिग्रस्त मालन पुल का निर्माण न होने से लोगों में आक्रोश है। पूर्व सैनिकों की अगुवाई में चिलरखाल में स्थानीय लोग आज लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। बारिश के दौरान मालन पुल अचानक भरभराकर टूट गया था, जिसके चलते यहां आवागमन ठप है।
13 जुलाई को टूटे मालन पुल का पुनर्निर्माण नहीं होने से कोटद्वार के लोगों में आक्रोश बढ़ा जा रहा है। वहीं लालढंग मोटर मार्ग का निर्माण भी नहीं होने से स्थानीय लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है।
हालांकि लोनिवि दुगड्डा की ओर से बीते 13 जुलाई को टूटे मालन पुल के पुनर्निर्माण की कवायद तेज कर दी गई है। रविवार को आईआईटी बीएचयू (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) के विशेषज्ञों ने क्षतिग्रस्त मालन पुल का निरीक्षण कर इसके लिए तैयार किए गए डिजाइन को हरी झंडी दे दी है।
पिलर को वेल फाउंडेशन तकनीक पर बनाया जाएगा और अन्य स्ट्रक्चर पुराना ही होगा। डिजायन के साथ ही निर्माण के लिए बनाई गई डीपीआर को शासन को भेज दिया गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही टेंडर निकाल दिए जाएंगे। देर से ही सही, लोनिवि दुगड्डा की ओर से मालन पुल निर्माण के लिए डिजाइन और डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है।

More Stories
Daya Tarik Spaceman Pragmatic Play di Tengah Tren Slot Interaktif
शिक्षा क्षेत्र में शिखा व शशांक ध्यानी ने पाया अहम मुकाम, मिली उपाधि
पुलिस मुख्यालय ने किए 07 पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर, देखें आदेश