देहरादून: ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बिहार के एक बदमाश को एसटीएफ उत्तराखंड ने हरिद्वार जिले के क्लियर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मोहम्मद राहुल उर्फ मोहम्मद शाकीब निवासी मौलवीबाड़ी अंडाचौक थाना मधुबनी जनपद पूर्णिया, बिहार ने जुलाई 2024 में साथियों के साथ मिलकर बिहार के तनिष्क शोरूम में 3.70 करोड़ रुपये लूट की थी। तब वह लगातार फरार चल रहा था।
गिरफ्तार बदमाश देश के विभिन्न राज्यों में ज्वेलर्स लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले सुबोध गैंग से जुड़ा हुआ था। एक साल पहले हुई इस लूट में एक बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गया जबकि चार जेल में बंद हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बिहार के जनपद पूर्णिया के खजांची हाट थाना क्षेत्र के तनिष्क शोरूम में 26 जुलाई, 2024 को छह बदमाशों ने हथियार के बल पर 3.70 करोड़ रुपए की ज्वैलरी की लूट की थी। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश चुनमुन झा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया व अन्य चार बदमाश विभिन्न जेलों में बंद हैं। मोहम्मद राहुल उर्फ शाकिब घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। एसटीएफ की टीम को बिहार एसटीएफ ने सूचना दी कि बदमाश मोहम्मद राहुल उर्फ शाकिब हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र में रह रहा है।
सूचना पर निरीक्षक अबुल कलाम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। रविवार को टीम ने बदमाश मोहम्मद राहुल उर्फ शाकिब को कलियर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि मोहम्मद राहुल उर्फ शाकिब और चुनमुन झा ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वर्ष 2021 में बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के नेता की हत्या की थी। इस मामले में बिहार के जनपद पूर्णिया के थाना खजांची हाट में वर्ष 2021 में बदमाश पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वह दो वर्ष की जेल की सजा भी काट चुका था।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन