डोईवाला: देहरादून-डोईवाला हाईवे स्थित कुँवावाला में निर्माणाधीन एक होटल का गेट गिरने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में बच्चे को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि कुआंवाला में शराब फैक्ट्री के निकट एक होटल का कार्य चल रहा है। गेट के बाहर भारी भरकम स्लाइडिंग गेट लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गेट अभी पूरी तरह से फिट नहीं था। गेट के पास दो बच्चे खेल रहे थे। तभी स्लाइडिंग गेट इन बच्चों के ऊपर गिर गया। इनमें से एक बच्चा गेट के नीचे आ गया जबकि दूसरा बच निकला। इनमें से एक बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे को जोगीवाला स्थित कैलाश हास्पिटल में भर्री करवाया गया है। बच्चों के परिजन इसी होटल के समीप स्क्रैप का काम करने वाले ठेकेदार के यहां काम करते है। घटना के समय यह बच्चे इस गेट पर झूल रहे थे । तभी यह हादसा हुआ।
मृतक बच्चे की पहचान इशु उम्र पांच वर्ष पुत्र विजयपाल के रूप में हुई है। जबकि घायल बच्चे की पहचान शाह आलम उम्र पांच वर्ष पुत्र यूनुस दोनों निवासी ग्राम हरपाल भेंटा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश हाल निवासी कुआंवाला के रूप में हुई है।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार