देहरादून: सिस्टम से तंग आकर एक युवक ने वीडियो बनाते हुए नहर में छलांग लगा दी। वीडियो में युवक ने अपने चाचा-चाची और एक पुलिसकर्मी को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। एसडीआरएफ ने मृतक का शव बरामद कर लिया है। शनिवार को विकासनगर निवासी युवक अजय ने शक्तिनहर के किनारे पहले वीडियो बनाया। वीडियो में युवक कह रहा है कि उसके चाचा व चाची ने उनकी जमीन बेच दी है और रुपये खा गए हैं।
इस मामले में उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई तो एक कांस्टेबल उनके घर आया। कांस्टेबल ने उसके चाचा-चाची व अन्य से 20 हजार रुपये रिश्वत ली और उल्टा उसे ही जेल में डालने की धमकी दी। वीडियो में युवक कह रहा है कि वह इंसाफ न मिलने पर आत्महत्या कर रहा है। उसकी पत्नी व बच्चों को उसका हिस्सा मिले। युवक सरकार से भी निवेदन कर रहा है कि ऐसा सिस्टम बनाएं कि कोई पुलिसकर्मी कमीशन न खाएं। जिस तरह से मैं मर रहा हूं इस तरह मरने को कोई मजबूर न हों।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार