March 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

हैवानियत : ग्राम प्रधान व दो अन्य ने मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ किया सामुहिक दुष्कर्म, एक सप्ताह तक मामले को दबाने में जुटी रही पटवारी पुलिस, एक सप्ताह बाद हुआ मुकदमा

Spread the love

रुद्रप्रयाग: जिले में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहां ग्राम प्रधान ने नेपाल युवक और एक अन्य ग्रामीण के साथ मिलकर मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित परिवार ने जब इसकी शिकायत पटवारी पुलिस से की तो वह मामला दबाने की कोशिश में जुटी रही। अब जिलाधिकारी के आदेश पर मामला रेगूलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया है। पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि 23 अगस्त को युवती गाय चराने के लिए जंगल गई हुई थी। वहां ग्राम प्रधान के साथ एक स्थानीय और एक नेपाली व्यक्ति ने उससे दुष्कर्म किया। युवती ने घर पहुंचकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी। 25 अगस्त को पीड़िता के पिता ने राजस्व उप निरीक्षक चौकी में ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन पटवारी पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बजाए मामले को दबाने में जुट गई। इसके बाद पीड़ित परिवार जिलाधिकारी से मिले। डीएम के आदेश पर केस को रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है। वहीं, पीड़िता के पिता का कहना है कि घटना को एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि ग्राम प्रधान व दो अन्य के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About Author