देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में खनन माफिया के हौंसले बुलंद हैं। उन्हें किसी का भी भय नहीं है। रविवार सुबह खनन माफिया को रोकने के लिए कैंट कोतवाली के थानाध्यक्ष विनय कुमार के ड्राइवर खनन माफिया को रोकने के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। गंभीर हालत में चालक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिपाही को आइसीयू में भर्ती करवाया गया है।
घटना सुबह साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष विनय कुमार के ड्राइवर मनोज कुमार जैंतनवाला क्षेत्र में कार से घूमने के लिए गए थे। यहां उन्हें अवैध खनन की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। खनन माफिया से उनकी किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद आरोपित ट्रैक्टर चालक ने ड्राइवर के ऊपर खनन सामग्री से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया। किसी ने इसकी सूचना कैंट कोतवाली को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
More Stories
हेट स्पीच : काली सेना से जुड़े तीन युवकों पर FIR
दिल्ली के तीन ब्लैकमेलर धरे, अश्लील फोटो बनाकर मांग रहे थे पैसे
बड़े स्तर पर निरीक्षक व दारोगाओं के तबादले, देर रात जारी हुई सूची