देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में खनन माफिया के हौंसले बुलंद हैं। उन्हें किसी का भी भय नहीं है। रविवार सुबह खनन माफिया को रोकने के लिए कैंट कोतवाली के थानाध्यक्ष विनय कुमार के ड्राइवर खनन माफिया को रोकने के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। गंभीर हालत में चालक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिपाही को आइसीयू में भर्ती करवाया गया है।
घटना सुबह साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष विनय कुमार के ड्राइवर मनोज कुमार जैंतनवाला क्षेत्र में कार से घूमने के लिए गए थे। यहां उन्हें अवैध खनन की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। खनन माफिया से उनकी किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद आरोपित ट्रैक्टर चालक ने ड्राइवर के ऊपर खनन सामग्री से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया। किसी ने इसकी सूचना कैंट कोतवाली को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार