ऋषिकेश : दिल्ली से घूमने के लिए ऋषिकेश पहुंचे दो युवक शिवपुरी के पास गंगा नदी में डूब गए। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश में जुट गई, लेकिन अंधेरा होने तक उनका पता नहीं लग पाया। ऐसे में फिलहाल आपरेशन बंद कर दिया गया है। सोमवार सुबह दोबारा आपरेशन चलाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार रविवार को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि आइटीबीपी कैंप शिवपुरी के पास दो युवक नहाते समय डूब गए हैं। सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से पुलिसकर्मी कुलवीर सिंह मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू कर दी।
डूबे युवकों की पहचान दीपक वर्मा निवासी विकास नगर उत्तमनगर नई दिल्ली और सचिन उम्र 23 वर्ष निवासी विकासनगर उत्तमनगर नई दिल्ली के रूप में हुई है।
More Stories
कोर्ट से मिली सशर्त जमानत का उल्लंघन करना बॉबी पंवार पर पड़ सकता है भारी!!
रैली से पहले बॉबी पंवार पर पुलिस का शिकंजा, नोटिस भेजकर 24 घन्टे के अंदर थाने बुलाया
देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, आरोपी सलमान गिरफ्तार