February 25, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

1900 रुपये के लिए दोस्त की हत्या, पुलिस ने 12 घंटे में किया ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश

Spread the love

उधमसिंहनगर: नशे की लत ने एक युवक को ऐसे अपनी जकड़ में लिया कि वह अपराधी बन बैठा। जिनके साथ वह नशा करता था उन्हीं तीन आरोपियों ने 1900 रुपये के लिए उसकी जान ले ली। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 12 घंटे में ही ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया। इस मामले में मृतक के तीन दोस्तो को गिरफ्तार किया गया है।एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के मुताबिक 11 फरवरी को गुड्डी पत्नी बंटी निवासी ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर ने तहरीर दी कि उसके पति बंटी का 9 फरवरी की शाम से कुछ अता-पता नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच दारोगा धीरज वर्मा को दी गई।

इस मामले में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने विपिन पुत्र रामबाबू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर, विशाल उर्फ वियेश पुत्र शिव दयाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर और सुरज पुत्र शंकर लाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर को शक के आधार पर हिरासत में लेकर तीनों की निशादेही पर बंटी का शव, घटना में इस्तेमाल पाटल व मृतक का मोबाईल फोन बरामद किया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वह चारों अच्छे दोस्त थे और नशा करने के आदी थे। चारों मिलकर अक्सर चोरियां व झपटमारी करते थे और उन पैसों से नशा करते रहते थे।

कुछ दिन पहले भी उन्होंने चलती गाडी से चावल का कट्टा चोरी किया था जिसे बेचकर 2500 रुपये मिले थे और वह 2500 रुपये हम सभी में बराबर बंटना था। बंटी ने वो चावल का कट्टा बेचकर सारे रुपये खुद रख लिये हम लोगों को कुछ नहीं दिया। जब तीनों ने बंटी से पैसे मांगे तो बंटी ने दादागिरी दिखाते हुए पैसे देने से मना कर दिया। परेशान होकर तीनों ने बंटी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और प्लान के तहत 9 फरवरी को शाम लगभग 8 बजे बंटी को नशा करने को कहकर इन्द्रजीत के फार्म के पीछे सूनसान खण्डहर वाले कमरे में ले गये जहां चारो ने स्मैक व शराब का नशा किया। जब बंटी से मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया और तीनों के साथ गाली-गलौच करने लगा।तीनों ने प्लान के तहत पाटल से ताबडतोड बंटी की शरीर पर से कई प्रहार किये कुछ देर में बंटी की मृत्यु हो गयी। इनके बाद बंटी की तलाशी ली तो उसकी पैन्ट की जेब से एक वीवो मोबाइल के अलावा कुछ नही मिला। मोबाइल उन्होंने वहीं कमरे के बाहर केले के पेड के नीचे फेंक दिया और पाटल भी हमने वहीं पर झाडियों में छिपा दिया। इसके तीनो बंटी की लाश को वहीं पर छोडकर वहां से फरार हो गए।

About Author