देहरादून: राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चारों के शव धर्मशाला के एक कमरे में मिले हैं। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि रायपुर स्थित बांगखाला चकतुनवाला निवासी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय उम्र 58 वर्ष, उनकी पत्नी कमलेश 55 वर्ष, बेटा नितिन कुमार 33 वर्ष और बेटी नीलम 32 वर्ष चार दिन पहले ट्रेन से राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए थे। वह करौली जिले में स्थित एक धर्मशाला में रुके हुए थे।

मंगलवार को राजस्थान पुलिस को धर्मशाला के कमरे में शव मिलने की जानकारी मिली। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस संबंध में देहरादून पुलिस को भी सूचना दी। एसपी सिटी ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय आर्डनेंस फैक्ट्री में किसी अधिकारी के चालक थे जबकि उनका बेटा नितिन भी आर्डनेंस फैक्ट्री का नियमित कर्मचारी था। राजस्थान पुलिस से सूचना मिलने के बाद रायपुर पुलिस को उनके बांगखाला चकतूनवाला स्थित घर पर भेजा गया, जहां पर ताला लगा हुआ था। उनके रिश्तेदारों की तलाश की गई तो पता चला कि उनका भाई महेंद्र कुमार मोहकमपुर में रहता है, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। सूचना के बाद वह लोग राजस्थान के लिए रवाना हो चुके हैं।
More Stories
प्रेमनगर गोलीकांड में आया नया मोड़, दोस्त निकला दगाबाज, दोस्त के सिर पर मारी थी गोली
Big breaking: बीएससी के छात्र ने सिर पर मारी गोली, हालत गभीर
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार