देहरादून: सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ ला कालेज में छात्रा से छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर छात्रा के भाई का सिर फोड़ने वाले दो आरोपियों को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान भूपेश कुमार निवासी ग्राम बनवासा तहसील गुहाना, थाना बरौदा, जिला सोनीपत हरियाणा व आदित्य राणा निवासी ग्राम भारीदीनदारपुर तहसील रामपुर, थाना ननौता, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी दो बच्ची रोड आईटी पार्क के रूप में हुई है। वहीं दो हमलावर रोहित चौधरी और रोहित तोमर अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि 26 अप्रैल को सिद्धार्थ कालेज के बाहर कुछ युवकों ने कालेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। जब छात्रा के भाई व उसके दोस्ताें ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर पथराव शुरू कर दिया। आरोपियों ने छात्रा के भाई के सिर पर पाठल से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्रा के भाई को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनके सिर पर आठ टांके आए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें भूपेश कुमार, आदित्य राणा, रोहित चौधरी और रोहित तोमर के नाम सामने आए।

शुक्रवार रात को आरोपित भूपेश कुमार व आदित्य राणा को आइटी पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उनके अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैँ। फरार चल रहे आरोपितों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। वीडियो में कुछ अन्य हमलावरों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया हुआ तो बनाया गैंग, घर से चुराए आठ लाख रुपये के गहने
मोडिफाई सायलेंसर पर पुलिस की तताबड़तोड़ कार्रवाई, 85 का चालान, 22 किए सीज
वीडियो: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, 03 महिला सहित 06 गिरफ्तार