कोटद्वार : जंगलों में लगी आग विकराल रूप धारण करने लगी है। जंगलों के आसपास कई ग्राम सभाओं तक आग की लपटें पहुंच गई हैं। शनिवार देर रात आग दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चंडाखाल तक पहुंची। आग ने विद्यालय भवन में रखे सामान को खाक कर दिया, वहीं ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते लैंसडौन तहसील के अंतर्गत सेंधीखाल पटवारी चौकी आग की चपेट में आने से बच गई।
दूसरी ओर लैंसडौन रेंज के अंतर्गत सेंधीखाल क्षेत्र के जंगलों में लगी आग रविवार को पटवारी चौकी तक पहुंच गई। हैरानी की बात यह है कि चौकी में पटवारी भी नदारद थे। ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पटवारी चौकी परिसर में पहुंची आग पर काबू पर लिया। तेजी से बढ़ रही आग की घटनाओं को लेकर वन विभाग के अधिकारी अब भी नींद में हैं। आग के कारण वन संपदा के साथ-साथ आवासीय भवन भी जल रहे हैं।
More Stories
डंपर बना काल, लच्छीवाला टोल प्लाजा पर 03 कारों को मारी टक्कर, 02 की मौत की सूचना
उधमसिंहनगर पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
म्यांमार से उत्तराखंड के साइबर ठगों का कनेक्शन, खातों में आई रकम देख पुलिस हैरान