July 2, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

आग हुई विकराल :आग से दुगड्डा ब्लाक के स्कूल का सामान खाक, गहरी नींद में सोए हैं वन विभाग के अधिकारी

कोटद्वार : जंगलों में लगी आग विकराल रूप धारण करने लगी है। जंगलों के आसपास कई ग्राम सभाओं तक आग की लपटें पहुंच गई हैं। शनिवार देर रात आग दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चंडाखाल तक पहुंची। आग ने विद्यालय भवन में रखे सामान को खाक कर दिया, वहीं ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते लैंसडौन तहसील के अंतर्गत सेंधीखाल पटवारी चौकी आग की चपेट में आने से बच गई।

दूसरी ओर लैंसडौन रेंज के अंतर्गत सेंधीखाल क्षेत्र के जंगलों में लगी आग रविवार को पटवारी चौकी तक पहुंच गई। हैरानी की बात यह है कि चौकी में पटवारी भी नदारद थे। ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पटवारी चौकी परिसर में पहुंची आग पर काबू पर लिया। तेजी से बढ़ रही आग की घटनाओं को लेकर वन विभाग के अधिकारी अब भी नींद में हैं। आग के कारण वन संपदा के साथ-साथ आवासीय भवन भी जल रहे हैं।

About Author