उत्तरकाशी। इसे भगवान के प्रति सच्ची आस्था ही कहेंगे कि चिकित्सकों के मना करने के बावजूद जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। 12 मई को यमुनोत्री जा रहा गुजरात का एक श्रद्धालु जानकीचट्टी में स्वास्थ्य परीक्षण में अनफिट मिला। चिकित्सकों ने उसे यात्रा टालने की सलाह दी, लेकिन उसने स्वास्थ्य विभाग को शपथ पत्र देकर यात्रा जारी रखी। लौटते हुए हृदयगति रुकने से उसकी मौत हो गई।शपथ पत्र देकर जान जोखिम में डाल यमुनोत्री व केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब तक 447 पहुंच चुकी है। जबकि, इन दोनों धाम में हृदयगति रुकने से 30 श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा।
चारधाम आने वाले अस्वस्थ और 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था है। यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में यह व्यवस्था प्रभावी रूप में दिखने लगी है। धामों के निकटवर्ती अंतिम सड़क मार्ग से जुड़े पड़ाव पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। इनमें अनफिट मिल रहे श्रद्धालुओं को यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है।उत्तरकाशी में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. केएस चौहान ने बताया कि बीते 12 दिनों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकीचट्टी में यमुनोत्री जाने वाले 3593 श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 325 अनफिट मिले। इनमें से 30 श्रद्धालुओं ने समझदारी दिखाई और जानकीचट्टी से ही वापस लौट गए। लेकिन, शेष 295 अनफिट श्रद्धालुओं ने शपथ देकर जान जोखिम में डाल यात्रा की।
More Stories
राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के सौंदर्य को देश-दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर, सभी दें सहयोग : डीजीपी
CM धामी पहुंचे मां सुरकंडा सिद्धपीठ, बेहतर व्यवस्थाओं के लिए थपथपाई SSP की पीठ
श्री बद्रीनाथ व हेमकुंड यात्रा में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकार्मिक सम्मानित